scorecardresearch
 
Advertisement

हाफिज सईद के चेहरे से नकाब नोंच फेंका अमेरिका ने

हाफिज सईद के चेहरे से नकाब नोंच फेंका अमेरिका ने

9/11 के बाद हंगामा मचा तो उसने दुनिया को चकमा देने के लिए अपने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा का नाम बदल दिया. नया नाम रखा जमात-उद-दावा इसके बाद मुंबई में 26/11 हुआ तो उसने फिर वही खेल खेला. अबकी जमात-उद-दावा का नाम बदल दिया और फिर एक नया नाम रखा तहरीक-ए-हुरमत-ए-रसूल. पर खेल वही था. आतंक फैलाना. मगर अब लश्कर के चीफ हाफिज़ सईद के चेहेरे से मुखौटा हट गया है. क्योंकि संयुक्त राष्ट्र के बाद अब अमेरिका ने भी जमात-उद-दावा और उसके सहयोगी संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement