वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल तो याद होंगे आपको. वही डेनियल पर्ल जिनकी 19 साल पहले, यानी 2002 में पाकिस्तान में अलकायदा के आतंकियों ने कैमरे के सामने सिर कलम कर दिया था. 19 साल तक पाकिस्तान में डेनियल पर्ल के कातिलों पर मुकदमा चला, लेकिन अब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पर्ल के हत्यारों को बरी कर दिया है. पाकिस्तानी कोर्ट के इस फैसले से अमेरिका सख्त नाराज है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.