scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: FB पर हुई थी दोस्ती, फिर लखनऊ का डॉक्टर ऐसे हो गया हनीट्रेप का श‍िकार

वारदात: FB पर हुई थी दोस्ती, फिर लखनऊ का डॉक्टर ऐसे हो गया हनीट्रेप का श‍िकार

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक महिला समेत दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पहले लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते थे. फिर उनकी अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. कुछ समय पहले लखनऊ के एक डॉक्टर के साथ ऐसी घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. कुछ दिन पहले आरोपी युवती ने डॉक्टर राकेश से फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और वे घूमने भी गए. इसके बाद एक दिन महिला ने डॉक्टर राकेश को अपने घर मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद शुरू हुआ असली खेल. देखें वारदात.

Uttar Pradesh Police busted a honey-trap racket in Lucknow. Vibhuti Khand Police arrested two persons for allegedly extorting Rs 30,000 from a doctor. Police are looking for the four other members of the racket. Further probe in connection with the case is underway.

Advertisement
Advertisement