scorecardresearch
 
Advertisement

पत‍ियों में बढ़ता जा रहा नीले ड्रम का खौफ, मेरठ मर्डर केस का असर, देखें वारदात

पत‍ियों में बढ़ता जा रहा नीले ड्रम का खौफ, मेरठ मर्डर केस का असर, देखें वारदात

यूपी के संतकबीरनगर में एक अनोखी घटना सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई, लेकिन चार दिन बाद ही उसे वापस घर ले आया. थाना परिसर के मंदिर में हुई इस शादी के लिए पति ने बकायदा शपथ पत्र भी बनवाया था. पत्नी को वापस लाने का कारण बताया गया कि बच्चे माँ के बिना रह नहीं पा रहे थे. इस घटना ने मेरठ की 'ड्रम वाली मुस्कान' की याद दिला दी है.

Advertisement
Advertisement