यूपी के कुशीनगर के नौरंगिया गांव के एक घर में शादी होने वाली थी, जश्न का माहौल था, हल्दी का मौका था, नाच-गाना चल रहा था, हर तरफ हंसी खिलखिलाहट थी. औरतें हल्दी रस्म निभा रही थीं, बच्चे उसे बड़े चाव से देख रहे थे. लेकिन इसी बीच कुएं पर रखा स्लैब टूटा और एक साथ इस पर बैठीं 20-25 महिलाएं सीधे कुएं में जा गिरीं. हंसी खुशी के माहौल में किसी ने इस बात की फिक्र भी नहीं की कि ये लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. और हुआ भी यही, स्लैब अचानक टूट गया और उसपर खड़ी करीब 20 से 25 महिलाएं और बच्चियां सीधे कुएं में जा समाईं. बताया जा रहा है कि ये कुआं काफी गहरा है और पानी से भी भरा था. ये हादसा इसलिए भी इतना बड़ा हो गया क्योंकि जब ये हुआ तो इलाके में लाइट नहीं थी, और अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में देर हुई. देखें वारदात.
13 people- seven women and six girls-died at a wedding in Uttar Pradesh's Kushinagar last night after accidentally falling into a well. Watch the video for more information.