scorecardresearch
 
Advertisement

शादी कराने की मांग लेकर थाने पहुंचा युवक, CM Yogi Adityanath से भी लगा चुका है गुहार!

शादी कराने की मांग लेकर थाने पहुंचा युवक, CM Yogi Adityanath से भी लगा चुका है गुहार!

यूपी के शामली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शामली के एक युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी शादी करा दी जाए. युवक का कहना है कि उसकी हाइट 2 फीट होने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है. युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि मैडम मेरी शादी करा दो, मैं कब तक कुंवारा रहूंगा. पक्की खबर तो नहीं है, मगर एक अखबार ने लिखा है अपनी शादी करवाने के सिलसिले में अज़ीम साहब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं. लेकिन उन्होंने भी अज़ीम साहब को ये कहते हुए लौटा दिया कि उनकी खुद की ही शादी नहीं हुई है, वो उनकी शादी भला कैसे करवाएं. इतना ही नहीं साल 2019 में अज़ीम साहब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिले थे. लेकिन उनसे भी इनकी मदद नहीं हो पाई. देखें वारदात में इस अजीबोगरीब मामले की पूरी कहानी.

Advertisement
Advertisement