एक खूंखार आदमखोर, जिसको अदालत ने ताउम्र कैद में रहने की सज़ा सुनाई है. जी हां इस आदमखोर के जुर्म की कहानी आप जानकर यही कहेंगे कि क्या इस दुनिया में कोई इंसान ऐसा भी हो सकता है. इस शख्स को सजा सुनाते हुए अदालत को भी मानना पड़ा कि जुर्म तो बहुत होते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं. जिनसे इंसानियत तो क्या, हैवान भी कांप जाए.