scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में सड़क पर हो गई ‘इंसानियत की मौत’

दिल्ली में सड़क पर हो गई ‘इंसानियत की मौत’

अजब ये तेरे शहर का दस्तूर हो गया, हर आदमी इंसानियत से दूर हो गया. डेढ़ करोड़ की आबादी वाले दिल्‍ली शहर में एक नौजवान सड़क पर लहुलुहान एक मददगार हाथ के लिए तड़पता रहा. इस दौरान उसके पास से सैकड़ों इंसान गुजरे, पर मदद का हाथ किसी ने नहीं बढ़ाया. यहां तक कि पुलिस भी उसके पास खड़ी थी, पर वक्त रहते मदद के दो हाथ उनके भी आगे नहीं बढ़े.

Vaardaat: 18-yr-old stabbed, kin allege cops' delay led to death

Advertisement
Advertisement