चार साल पहले इराक के मोसुल शहर से 39 भारतीय अचानक कैसे लापता हो गए थे? किसने उनकी खबर बगदादी को दी? आईएसआईएस ने उन भारतीयों को कहां से बंधक बनाया....बंधक बनाने के बाद उन्हें कहां ले गए....और फिर उन्हें कहां और कैसे गोली मारी? फिर चार साल बाद इन 39 भारतीयों की लाशें पहाड़ी खोद कर कैसे निकाली गई? चार साल से दफ्न इन सारे सवालों के जवाब आज आपके सामने होंगे और साथ ही सामने होगा बगदादी और आईएसआईएस के खात्मे की शुरुआत का सच.