सीरिया में जंग के नाम पर पूरे शहर को खंडहर में तब्दील कर दिया गया है. ये तस्वीरें दिल दहला देने वाली है. पूरा का पूरा शहर तबाह हो चुका है. बारुदी जललजे से पूरा शहर उजड़ गया. दस लाख की आबादी वाला शहर हो गया वीरान. ये हाल सीरिया के होम्स नाम के शहर का हुआ है.