आईएसआईएस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की शुरूआत हो चुकी है. बगदाद के बाद इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसूल में इराकी फौज 13 साल बाद अपनी सबसे बड़ी जंग लड़ने जा रही है. मोसूल वही शहर है जिस पर कब्जा करने के बाद बगदादी ने खुद को खलीफा और मोसुल को आईएस का हेडक्वार्टर करार दिया था.