scorecardresearch
 
Advertisement

...और हवा में गायब हो गए 66 लोग

...और हवा में गायब हो गए 66 लोग

56 मुसाफिरों समेत कुल 66 लोगों को लेकर इजिप्ट एयरलाइंस का एक पैसेंजर प्लेन बुधवार रात पेरिस से मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए उड़ान भरता है. चार घंटे की उड़ान में से 3 घंटे 40 मिनट का सफर पूरा भी हो जाता है. मंजिल अब सिर्फ 20 मिनट दूर है. पर तभी अचानक प्लेन हवा में गुम हो जाता है. क्या ये कोई हादसा है?

Advertisement
Advertisement