एक घर में मां और बेटी के बीच मुहब्बत की बिसात पर शह-मात की बाजी सजी थी. इस लव ट्रायंगल में एक तरफ मां थी, तो दूसरी तरफ बेटी और तीसरी तरफ था वो आशिक, जिसे दोनों चाहते थे. और फिर इस लव स्टोरी का अंत इतना खौफनाक हुआ कि जिसने भी सुना हैरान रह गया. क्योंकि शह-मात के इस खेल में एक मां ने अपनी मुहब्बत के लिए खुद अपने हाथों से अपनी जवान बेटी का कत्ल कर दिया.