दुनिया में कई चोर ऐसे हैं जिनके किस्से देखे और सुने गए हैं. मगर कुछ चोरों की एक ऐसी तिलस्मी दुनिया है, जिसे सुनकर यकीन कर कर पाना मुश्किल होता है कि चोर ऐसे भी होते हैं. जरा सोचें चोरी करते-करते कोई चोर सीधे जज की ही कुर्सी पर जा बैठे और अपने जैसे दूसरे चोरों का इंसाफ भी करने लगे? क्या आप यकीन करेंगे कि कोई चोर बस, फ्लाइट से सफर करे और शोफर ड्रिवेन कार से ही चोरी के लिए निकले?