scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: स्कूली बस से जुड़वां बच्चों का अपहरण

वारदात: स्कूली बस से जुड़वां बच्चों का अपहरण

आप देख रहे हैं वारदात. एक स्कूल बस के अंदर से जुड़वा भाइयों का अपहरण हो जाता है. किडनैपर्स सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाते हैं. करीब-करीब पूरे शहर की पुलिस बच्चों की तलाश में जुट जाती है. किडनैपर बच्चों की रिहाई के बदले दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगते हैं. 12 दिन बीत जाता है. पर बच्चे नहीं मिलते. इस दौरान दो किडनैपर पुलिस के हाथ लग जाते हैं. पर उन दोनों किडनैपर्स की निशानदेही पर पुलिस बच्चों के ठिकाने तक पहुंच पाती तभी बाकी के किडनैपर्स जुड़वा भाई से एक सवाल पूछते हैं. इसके बाद जैसे ही बच्चे उस सवाल का जवाब देते हैं सब कुछ खत्म हो जाता है. हाल के वक्त की अपहरण की ये सबसे अफसोसनाक कहानी है.

The twin brothers are kidnapped from inside a school bus. Kidnappers are also captured in CCTV cameras. Nearly all the city police gather in search of children. Kidnapers demand a ransom of Rs 2 crore in exchange for the release of children. 12 days pass. But children do not meet. During this, two kidnappers are arrested. This is the most miserable story of recent kidnapping.

Advertisement
Advertisement