अमेरिका पहले इराक, सीरिया पर हमला कर चुका है और अब नॉर्थ कोरिया के साथ तनातनी बनी हुई है. लेकिन इन जंगों के पीछे भी कारण खजाने का होता है. माना जा रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन मुलाकात कर सकते हैं. दक्षिण कोरिया में विंटर ओलंपिक खेलों के आयोजन के बाद उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच इसी हफ्ते हुई आपसी बातचीत के बाद ही इस नई पहल की शुरूआत हुई है. खबरों की मानें तो उत्तर कोरिया ने भविष्य में और परमाणु बम और मिसाइल टेस्ट न करने का भी आश्वासन दिया है.