जिस बच्ची की आप तस्वीर देख रहे हैं, उसका जीना और जिंदा रहना वाकई कमाल है. जब आसमान से बरसे बम ने उसी घर को कब्र बना दिया. कब्र में तब्दील घर के अंदर कुछ लोगों के कानों में बच्चे को रोने की आवाज सुनाई दी.