दुनिया के सात सबसे ताकतवर मुल्कों ने मिलकर एक कसम खाई है कि वो आईएसआईएस को घेर कर सात दरवाजों में बंद करेंगे. फिर उसका नामोनिशान मिटा देंगे. सात दरवाजों का ये ऐसा चक्रव्यूह है जो कामयाब हो गया तो बस समझ लीजिए कि आईएसआईएस की कहानी खत्म हो जाएगी.