scorecardresearch
 
Advertisement

कोरिया के तानाशाह को आखिरी चेतावनी !

कोरिया के तानाशाह को आखिरी चेतावनी !

कोरिया के समंदर में अमेरिकी जंगी जहाज़ कार्ल विन्सन पहले से मौजूद था और अब अमेरिका ने परमाणु हथियार ले जाने वाले एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस रोनाल्ड रीगन को भी नार्थ कोरिया के तानाशाह की अक्ल ठिकाने पर लाने के लिए भेज दिया है. कुल मिलाकर किम जोंग उन इसे आखिरी चेतावनी समझे तो उसके हक़ में बेहतर है. क्योंकि एक-एक करके उसकी समुद्री चौखट पर अमेरिका ने अपना पूरा जंगी अमला उतार दिया. अब एक भी नादानी तानाशाह को बहुत भारी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement