हाल के दिनों में दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर दिन के उजाले में पुलिस को इंसानी जिस्म के टुकड़े मिल रहे थे. पूरे घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर के दायरे से छह अलग-अलग टुकड़ों में एक इंसानी लाश मुकम्मल तरीके से बरामद करने में कामयाबी हासिल की. लेकिन आख़िर लाश किसकी थी? इस लाश के टुकड़े किसने बिखेरे? और क्यों हुआ ये क़त्ल?