भूलने की बीमारी नई नहीं है. अक्सर लोग बहुत सारी चीजें भूल जाते हैं. मगर आप ऐसे कातिल के बारे में क्या कहेंगे जो ये कहे कि उसे दस कत्ल तक की गिनती तो याद है उसके बाद की गिनती याद नहीं. और ये दस की गिनती भी उसे तब याद आई जब पुलिस ने उसे बस एक कत्ल के इल्जाम में पकड़ा.