सीरिया और इराक में आईएसआईएस से लोहा लेते कुर्दिश फाइटर दुश्मनों को अपने पास फटकने ही नहीं देते. वारदात में आज देखिए सीरिया के एक ऐसे ही मोर्चे की तस्वीरें. यहां आईएसआईएस का एक फिदायीन, ट्रक बम से कुर्दिश खेमे पर हमला करना चाहता है, लेकिन इससे पहले कि वह अपनी मंजिल तक पहुंच पाता, फाइटर एक ही झटके में बारूद से भरे इस ट्रक के साथ-साथ फिदायीन का भी काम तमाम कर देते हैं.