scorecardresearch
 
Advertisement

आईएसआईएस से यूं लोहा लेते हैं ये कुर्दिश फाइटर

आईएसआईएस से यूं लोहा लेते हैं ये कुर्दिश फाइटर

सीरिया और इराक में आईएसआईएस से लोहा लेते कुर्दिश फाइटर दुश्मनों को अपने पास फटकने ही नहीं देते. वारदात में आज देखिए सीरिया के एक ऐसे ही मोर्चे की तस्वीरें. यहां आईएसआईएस का एक फिदायीन, ट्रक बम से कुर्दिश खेमे पर हमला करना चाहता है, लेकिन इससे पहले कि वह अपनी मंजिल तक पहुंच पाता, फाइटर एक ही झटके में बारूद से भरे इस ट्रक के साथ-साथ फिदायीन का भी काम तमाम कर देते हैं.

Advertisement
Advertisement