scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: परमाणु जंग हुई तो क्या होगा?

वारदात: परमाणु जंग हुई तो क्या होगा?

दोनों तरफ तनाव बराबर बना हुआ है. मगर फिलहाल ऐसा भी नहीं कि दोनों देश खुद को जंग में झोंक दें. पर मान लें कि अगर दोनों देश जंग में कूद पड़ते हैं और फिर कहीं भारत-पाक के पीच परमाणु जंग शुरू हो गई तो क्या होगा? तस्वीर बेहद भयानक होगी. एक हफ्ते में ही दो करोड़ दस लाख लोग मारे जाएंगे. आधे से ज्याद लोग बम की तपिश से झुलस जाएंगे. जो बचेंगे वो रेडिएशन से मारे जाएंगे. दुनिया की आधी ओजोन परत बर्बाद हो जाएगी. आधी दुनिया से सर्दी-गर्मी का मौसम ही खत्म हो जाएगा. दुनिया को परमाणु सर्दी तबाह कर देगी. वनस्पतियों और पेड़-पौधों के निशान तक मिट जाएंगे. आधी दुनिया के 2 अरब लोग सर्फ भूख से मर जाएंगे.

If Pakistan would attack India with one atomic bomb, then New Delhi could finish them by attacking with 20 bombs. What will happen if nuclear war starts between India and Pakistan?

Advertisement
Advertisement