अपने देश में कुछ भी मुमकिन है. बिहार में एक नामी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में सोने की लूट हो जाती है. करीब 55 किलो सोना लुटेरे लूट कर ले जाते हैं। देश में सोने की शायद ये सबसे बड़ी लूट है. वारदात के बाद जब पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालती है तो लुटेरों में से एक लुटेरे का चेहरा देख वो दंग रह जाती है. जो लुटेरा लाइव लूटपाट करते हुए कैमरे में कैद नजर आ रहा था वो सोने की ही एक दूसरी लूट के बाद गिरफ्तार कर कुछ वक्त पहले ही जेल भेज दिया गया था. देखें वारदात.