scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अब चीन के भरोसे पाकिस्तानी सेना!

वारदात: अब चीन के भरोसे पाकिस्तानी सेना!

दुश्मनी का पुराना उसूल है कि दुश्मन के दुश्मन को दोस्त बना लो और अपनी ताकत बढ़ा लो. सरहद के उस पार पाकिस्तान भी अब इसी उसूल पर अमल कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती के तमाम किस्से बीच-बीच में आते रहते हैं. पाकिस्तान में चीनी करंसी से लेकर चीनी शहर तक बसाने की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन अब जो नई खबर है वो ये कि अब पाकिस्तानी आर्मी को भी मेड इन चाइना बनाने की कोशिश चल रही है. पाकिस्तान ने अपनी सेना को मजबूत करने के लिए चीन का हाथ थाम लिया है और चीन ही अब उसे ये सिखा रहा है कि सरहद की हिफाजत कैसे करते हैं.

China agreed to provide modern technical skills to Pakistan. Now the china trying to make Pakistani Army as Made in China. Pakistan wants to become strengthen and now China army is teaching to Pakistani army how to protect the border. Chinese troops training Pakistan Army near border Pakistan able to maintain its relations with China. China assisted Pakistan in building its defence capabilities and its nuclear programme.

Advertisement
Advertisement