मौत ज़िंदगी का आखिरी सच है. एक ऐसा सच जिसे कोई नहीं झुठला सकता. मगर मौत कब आएगी.. कैसे आएगी..किस वक्त आएगी..कहां आएगी... ये कोई नहीं जानता. लेकिन कभी-कभी जिस तरह से अचानक मौत आ जाती है उसपर यकीन ही नहीं होता. यकीन आए भी तो आए कैसे? किसी की नाचते-नाचते मौत आ गई तो कोई बात करते-करते मर गया. किसी को इतनी खुशी मिली कि अचानक सांसें थम गईं. तो किसी को ऐसा सदमा मिला कि धड़कनें रुक हो गईं.
Death is the last truth of life. One truth from that no one can deny, But when will the death come and how will it come..what time will come..where will come, no one knows this. But sometimes the way death suddenly comes become unbelievable. How you could believe? If someone is dancing and during it death came. Someone got so much pleasure but suddenly her breath stopped.