क्या दिल्ली क्या हैदराबाद. देश की सड़कों पर हर जगह हैवान घूम रहे हैं. हैदराबाद में एक महिला डाक्टर रात के अंधेरे में भेड़ियों को देख सहम कर अपनी बहन को फोन करती है और कहती है कि उसे बहुत डर लग रहा है. इसके बाद सुबह उसकी लाश पूरी तरह जली मिलती है. गैंगरेप के बाद उसे जिंदा जला दिया गया था. साथ ही जानिए दिल्ली की नैंसी की मौत का पूरा सच. देखें वारदात.