scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 'जन्नत' को जहन्नुम बना रहा सरहद पार से आया नशा!

वारदात: 'जन्नत' को जहन्नुम बना रहा सरहद पार से आया नशा!

कुदरत ने बड़ी फुरसत से इस जन्नत को बनाया था. इसे पहाड़ों, दरख्तों और झरनों से सजाया था. मगर इस जन्नत पर सरहद के उसपार के लोगों ने नज़रें गड़ा रखी हैं. इसे जहन्नुम बनाने के लिए वो उस पार से कभी बम, कभी बारूद, कभी जल्लाद भेजा करते थे. लेकिन तब भी जब वो इस खूबसूरती पे नज़र न लगा सके तो अब उन्होंने उस पार से पाउडर, टेबलेट और इंजेक्शन भेजने शुरू कर दिए, ताकि इस जन्नत के ज़र्रे-ज़र्रे को वो कैंसर की तरह जकड़ लें. जकड़ लें वो इस जन्नत के बाशिंदों को अपने नशे के जाल में. देखिए घाटी में फैले नशे के वायरस पर वारदात.

The youth in areas close to the Pakistan border like Jammu Kashmir and Punjab, are getting in to deadly addiction of drugs. Some anti-social and terrorist restorations from Pakistan are making continuous supply of these drugs to the youth so that future of these youth could get in to deep dark and lead them to death. this drug is turning the heaven of India in to hell. Watch video to understand the whole story behind it.

Advertisement
Advertisement