scorecardresearch
 
Advertisement

मशहूर संगीतकार के बेटे ने पत्नी के साथ की खुदकुशी

मशहूर संगीतकार के बेटे ने पत्नी के साथ की खुदकुशी

इसमें कोई शक नहीं कि जीवन का मतलब आना और जाना है. और इसी सच को करीब 40 साल पहले मशहूर गीतकार संतोष आनंद ने जब अपने बोल दिए तो पूरा देश उनके इस नगमे को गुनगुना उठा. पर तब शायद खुद संतोष आनंद ने भी नहीं सोचा होगा कि खुद उनके अपने घर से कोई ऐसे जाएगा? जिस बेटे को उन्होंने मन्नतों और मुरादों से पाया था उसी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली.

Vaardat episode of 16th october

Advertisement
Advertisement