scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: इंडोनेशिया में कुदरत का भयावह कहर!

वारदात: इंडोनेशिया में कुदरत का भयावह कहर!

22 दिसंबर की रात इंडोनेशिया के लोगों ने अचानक कयामत की झलक देखी. कयामत की उस आग में 281 लोग मारे गए. हजार से ऊपर घायल हुए और सैकड़ों अब भी लापता हैं. ज्वालामुखी से आई मौत के ज़लज़ले के बाद आंसुओं की सुनामी जब थमी तो जमीन और खामोश समंदर की लहरें अपने पीछे बर्बादी की वो कहानियां छोड़ गईं जो बरसों सुनी और सुनाई जाती रहेंगी.

The death toll tsunami in Indonesia has reached 300, with more than thousand people injured, as officials warned that the number of fatalities could rise further. Indonesian military personnel and volunteers have been scouring debris strewn beaches in search of survivors after a tsunami struck.

Advertisement
Advertisement