scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: रिज़ार्ट के कमरे में सामूहिक सुसाइड, जानें इनसाइड स्टोरी

वारदात: रिज़ार्ट के कमरे में सामूहिक सुसाइड, जानें इनसाइड स्टोरी

इंदौर के एक आलीशान रिज़ार्ट में एक परिवार छुट्टियां मनाने आता है. पति-पत्नी और दो बच्चे. तय वक्त पर पूरा परिवार वहां पहुंच जाता है. रिज़ॉर्ट पहुंचते ही चारों कमरे में जाते हैं और दरवाजा अंदर से बंदकर लेते हैं. 5 घंटे...10 घंटे .. 20 घंटे... यहां तक की 30 घंटे बीत जाते हैं. ना कमरे से कोई बाहर आता है ना कोई अंदर जाता है. सिवाए दो बोतल पानी के. एक भरा-पूरा परिवार छुट्टियां मनाने रिजॉर्ट आया हो और आकर सीधे कमरे में बंद हो गया. तीस घंटे से बाहर ना निकला हो तो ज़ाहिर है होटल के स्टाफ को अजीब लगेगा. लिहाज़ा स्टाफ ने मैनेजर से बात कर कमरा नंबर 211 को मास्टर की से खोलने का फैसला किया. देखें वारदात का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement