scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 2 साल बाद खुली ट्विंकल के मर्डर की 'मिस्ट्री'

वारदात: 2 साल बाद खुली ट्विंकल के मर्डर की 'मिस्ट्री'

इंदौर में कांग्रेस के एक युवा नेता अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती हैं, घरवाले पुलिस रिपोर्ट लिखवाते हैं और बीजेपी के एक कद्दावर नेता पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हैं. इसी बीच पुलिस को खबर मिलती है कि उन्हीं नेतीजी ने अपने घर में हाल ही में गड्ढे खुदवाकर उसमें लाश दबाई है. पुलिस ने सोचा कि केस सुलझ गया लेकिन जब गड्ढे की खुदाई होती है तो उसमें से लाश तो मिलती है लेकिन गुमशुदा नेता की नहीं. पुलिस के लिए केस वहीं आकर खड़ा हो गया जहां से शुरू हुआ था.

Two years after Congress leader Twinkle Dagre went missing, police have solved the mystery behind her disappearance, exposing a murder allegedly. Police claimed that the plot was inspired by the 2015 Bollywood film 'Drishyam' starring Ajay Devgn. For details watch this report.

Advertisement
Advertisement