scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: चिन्मयानंद के वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी

वारदात: चिन्मयानंद के वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी

यूपी में आजकल पत्रकारों की शामत आई हुई है. खबर पसंद ना आए या खबर खिलाफ हो तो पुलिस वाले पत्रकारों को दबोचने से भी नहीं हिचक रहे. ऐसी हर खबर और ऐसे हर पत्रकार पर यूपी पुलिस की आजकल पैनी नजर है. अब पता नहीं ऐसे में यूपी पुलिस ने देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री, नेता, बाबा, मठाधीश यानी स्वामी चिन्मयानंद का वो वीडियो देखा कि नहीं जिसमें वो कानून की छात्रा से गैरकानूनी ढंग से चंपी करवा रहे हैं. अगर ये वीडियो नहीं देखा तो मतलब साफ है कि यूपी पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है और अगर देख कर भी अनदेखा कर दिया है तो मतलब समझ जाइए वो नेता हैं पत्रकार थोड़ी हैं. देखिए वारदात.

Advertisement
Advertisement