scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 5 लाख लाशों का शहर!

वारदात: 5 लाख लाशों का शहर!

फकत सात साल में अगर कोई देश खंडहर में तब्दील हो जाए और शहर के लोग लाशों में तो तबाही का अंदाजा कोई भी लगा सकता है. आईएसआईएस और विद्रोहियों के साथ-साथ खुद सीरिया की सरकार ने ही अपने मुल्क के सीने पर इतने बम गिराए कि एक भरे-पूरे शहर के ऊपर खंडहर बस गया. बदनसीबी देखिए कि जिस शहर का नाम होम्स रखा गया था वहां अब घर ही नहीं बचे हैं. सात साल की लंबी लड़ाई के बाद सीरिया ने अब अपने अंदर से जो तस्वीरें बाहर उगली हैं उसे देख कर किसी को भी शहर पर रोना आ जाए.

Advertisement
Advertisement