आज़ाद हिंदुस्तान से पहले कश्मीर एक अलग रियासत हुआ करती थी. तब कश्मीर पर डोगरा राजपूत वंश के राजा हरि सिंह का शासन था. डोगरा राजवंश ने उस दौर में पूरी रियासत को एक करने के लिए पहले लद्दाख को जीता था. फिर 1840 में अंग्रेजों से कश्मीर छीना. तब 40 लाख की आबादी वाली इस कश्मीर रियासत की सरहदें अफगानिस्तान, रूस और चीन से लगती थीं. इसीलिए इस रियासत की खास अहमीयत थी. फिर सन 47 में आजादी के बाद तब पाकिस्तान नया-नया बना था. अब एक तरफ हिंदुस्तान था, दूसरी तरफ पाकिस्तान और बीच में ज़मीन का ये एक छोटा सा टुकड़ा कश्मीर. एक आजाद रियासत...और यहीं से शुरू होती है कश्मीर की हमारी ये कहानी.
Jammu Kashmir used to be a separate state before India got freedom. There was the rule of King Hari Singh of Dogra Rajput descent in this terrirory. The Dogra Dynasty won Ladakh earlier in order to unite the whole kingdom at that time. Then in 1840 Dogras won Kashmir from British. Then the border of this state of Kashmir with a population of 40 lakhs was touching from Afghanistan, Russia and China. That is why this princely state had special pride.