हर तरह से मर्दों के कंधे से कंधा मिलाकर चलती हिंदुस्तान की महिलाएं जुर्म की दुनिया में भी कदम ब कदम मर्दों के साथ हैं. बल्कि यूं समझिए कि चार कदम आगे ही हैं, क्योंकि ये शातिर होने के साथ-साथ हसीन भी हैं. जुर्म की दुनिया में इसे डेड्ली कॉम्बिनेशन कहा जाता है. ऐसा ही डेड्ली कॉम्बिनेशन पटियाला सूट वाली इस रिंकल के किरदार में भी था. वो खूबसूरत तो थी ही लेकिन शातिर भी इतनी कि बस पूछिए मत. ये वो बब्ली थी जो अपनी सुविधानुसार बंटियों को चेंज कर लेती थी. मसलन अगर इसका साथी गिरफ्तार हो जाए तो ये अगली वारदात के लिए उसका इंतज़ार नहीं करती थी बल्कि बंटी बदल लेती थी. खुद भी कई बार पुलिस के हत्थे लग चुकी है लेकिन आदत से इतनी मजबूर है कि मानती नहीं. इसकी इन्हीं हरकतों की वजह से अदालत ने इसे दिल्ली से 2 सालों के लिए तड़ीपार कर दिया था.
Delhi Police arrested a woman reportedly dressed like a man with her accomplice for allegedly in robbery case. The woman dressed like a man to mislead the police. They alleged members of the Bunty-Babli gang. They arrested many time but after getting bail she started committing crimes. For more details watch this report.