ना ढूंढ मेरा क़ातिल नफ़रत की भीड़ में... आइए आज आपकी मुलाकात उन मंज़रों से कराते हैं, उन तस्वीरों को आपके सामने लाते हैं जिन्हें देखना भी आप गवारा नहीं करेंगे. लेकिन क्या कीजिए साहेब, ये हमारे और आपके आसपास लगातार दिखाई दे रहे हैं. इन सबके बीच बस एक ही बात कहने का दिल चाहता है कि अपने वतन को इस देश को हिंदुस्तान ही रहने दीजिए. लिंचिस्तान मत बनाइए. क्योंकि इस पूरे प्लैनेट अर्थ पर सिर्फ यही मुल्क वाहिद ऐसा मुल्क है जिसने पूरे संसार को वासुदेव, कुटुंब-बकम का संदेश दिया है.