पाकिस्तान में सरकार भले ही किसी की हो आतंकियों की चांदी ही रहती है. नए पाकिस्तान की बात करने वाले इमरान खान भी अपने मुल्क की रवायत के मुताबिक अब उसी ढर्रे पर चल पड़े हैं. एक तरफ दुनिया जिस दस मीलियन डॉलर इनामी आतंकवादी हाफ़िज़ सईद को ढूंढ रही है वो पाकिस्तान सरकार का चीफ गेस्ट बन कर दुनिय़ा का मज़ाक उड़ा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ भारत का दुश्मन नंबर दो मौलाना मसूद अज़हर भी अब पाकिस्तानी सरकार की पुश्त-पनाही में गीदड़-भभकियां दे रहा है.
Pakistan minister shares stage with Hafiz and JeM chief masood azhar about PM narendra modi.