पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस अब भारत में भी तेज़ी से बढ़ रहा है. मगर बात अभी भी हाथ से निकली नहीं है. क्योंकि दुनियाभर में कोरोना के मरीज़ों के जिन आंकड़ों के बाद ये बीमारी महामारी बनी. भारत अभी सिर्फ उसके मुहाने पर खड़ा है. अब सरकार के फैसले और आम लोगों का रवैय्या ये तय करेगा कि हम इस महामारी के दलदल में और फंसेंगे या नहीं. मगर अहम ये है कि भारत आज कोरोना के मरीज़ों के मामले में जहां खड़ा है, उसकी असली वजह क्या है? क्या इस खतरे को भांपने में हमसे कोई भूल हुई? इसे समझने के लिए हमें भारत में कोरोना की क्रोनोलॉजी का समझना होगा. देखिए वारदात.