देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार की बयार है. 16वीं लोकसभा के लिए अब तक 7 चरणों में मतदान हो चुका है. चारों तरफ अटकलों का दौर है कि किसकी अगुआई में अगली सरकार बनेगी. अब ऐसे में जब हर किसी पर राजनीति का बुखार चढ़ा हुआ है तो भला इस बुखार से सट्टा बाजार कैसे बच सकता है.