आसाराम बापू जेल में बहुत परेशान हैं. एक तो गर्मी का महीना, ऊपर से जोधपुर की जेल. फिर सोने, उठने से लेकर नाश्ता-खाना तक मन-मर्जी का नहीं, और तो और 12 दिन कट गए जेल में फिर भी बाहर आने की कोई राह नहीं सूझ रही है. अब ऐसे में वो परेशान ना हों तो क्या करें.