scorecardresearch
 
Advertisement

ओसामा की महबूबा चला रही है 'आतंक' की फैक्ट्री

ओसामा की महबूबा चला रही है 'आतंक' की फैक्ट्री

पहले वो एक बीवी थी, फिर बेवा बनी और उसके बाद एक मुर्दा आतंकवादी की महबूबा. एक ऐसी महबूबा जो एक ही वक्त में जिंदगी से मोहब्बत भी करती है और उसी जिंदगी से नफरत भी. उसका बस चले तो वो दुनिया को कब्रिस्तान बना दे. ये खौला देने वाली कहानी है उस व्हाइट विडो की जिसे इस वक्त शायद दुनिया की सबसे ज्यादा मुल्कों की पुलिस तलाश रही है.

Advertisement
Advertisement