क्या सुनंदा पुष्कर ने खुदकुशी की या फिर एक गलती उनकी मौत की वजह बन गई? जिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुनंदा की मौत की गुत्थी सुलझनी थी, उसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद ये पहेली और पेंचीदा हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि सुनंदा की मौत दवा के ओवरडोज से हुई, यानी सुनंदा ने एक साथ ज्यादा दवा खा ली और वही दवा पेट में जाकर जहर बन गई लेकिन सवाल ये है कि दवा का ओवरडोज सुनंदा ने जानबूझ कर लिया या फिर अनजाने में?