सुब्रत राय सहारा! 12 लाख परिवारों का सहारा. एक ऐसी हस्ती जो पैसे से पैसे बनाने की कला में माहिर. पैसा दिखाने, लुटाने और फिर कमाने में माहिर. पैसे की हनक दिखाने में माहिर. पर शुक्रवार को सारी हनक बेकार चली गई. बीस हजार करोड़ की देनदारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट को नाराज करने की सजा ये मिली कि दूसरों को सहारा देने का दम भरने वाले को आज खुद कानून का भी सहारा ना मिला.