रात के अंधेरे और सन्नाटे के बीच मुसाफिरों से भरी एक बस जा रही थी. लेकिन अचानक एक आवाज ने बस पर सवार सभी लोगों की नींद तोड़ दी. आधी नींद में जब उनकी निगाह बस की पिछली सीट की तरफ गई तो, उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं क्योंकि वहां बस की खिड़की के टूटे हुए कांच के कुछ टुकड़े और एक मौत की दास्तां बिखरी हुई थी.