मुंबई की एक मॉडल के रेप के आरोपी डीआईजी सुनील पारस्कर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले में जल्द ही मॉडल पूनम पांडे से पूछताछ करेगी. पीड़ित मॉडल ने आरोप लगाया है कि पूनम पांडे और पारस्कर में करीबी संबंध हैं और उसी के कहने पर डीआईजी ने उसके साथ ये घिनौनी हरकत की.
mumbai crime branch will soon question model poonam pandey in connection of rape charges against dig sunil paraskar.