35 साल पुराना ऑपरेशन ब्लू स्टार एक बार फिर ज़िंदा हो उठा है. एक तरफ अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के अंदर ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दो गुटों में जहां झड़प हो गई. वहीं अकाली दल ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की नए सिरे से जांच कराने की मांग की है. ऑपरेशन ब्लूस्टार वो घटना है जिसने हिंदोस्तान के इतिहास को बदलकर रख दिया। इस ऑपरेशन के ज़ख़्म सिर्फ पंजाब के ही हिस्से में नहीं आए बल्कि इसकी टीस पूरे मुल्क ने महसूस की थी. ऑपरेशन ब्लू स्टार के 35 साल पूरे होने पर आइए आज आपको इस ऑपरेशन की पूरी कहानी सुनाता हूं.
On the 35th anniversary of the operation blue star, scuffle broke out between the two groups inside the Golden Temple. On the other hand, the Akali Dal has demanded fresh start in the investigation of the Operation Blue Star. In this episode of Vardaat, we will take a look at what happened 35 years ago. Watch video.