scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: ...जब 106 लोगों को लेकर नीचे आ गिरा प्लेन

वारदात: ...जब 106 लोगों को लेकर नीचे आ गिरा प्लेन

दुनिया की दूरी समेटने के लिए इंसान ने हवाई जहाज बनाय. खुले आसमान में हवा से बातें करने वाले इन जहाजों ने वाकई ना सिर्फ दूरियां समेट दीं. बल्कि दुनिया का नक्शा भी बदल दिया. लेकिन इन्हीं जहाजों ने जब-तब मौत का तमाशा भी दिखाया है. कभी बीच आसमान में तो कभी ज़मीन पर. तो कभी एयरपोर्ट के बिल्कुल दरवाजे पर. ऐसे ही एक जहाज ने मौत का सबसे ताजा मंज़र दिखाया शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची शहर में. जब 106 मुसाफिरों और क्रू मेंबर समेत पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान एयरपोर्ट से एक किलोमीटर पहले एक रिहाइशी इलाके पर जा गिरा. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement