233 लोगों को लेकर रूस के एक विमान ने उड़ान भरी. विमान ने टेकऑफ किया ही था कि अचानक पक्षियों का एक झुंड उससे टकरा जाता है. प्लेन के दोनो इंजन को भारी नुकसान पहुंचता है. अब पायलट के पास दो ही रास्ते बचे थे, एक प्लेन को क्रैश होने दे और दूसरा विमान में मौजूद मुसाफिरों की जान बचाने के लिए एक आखिरी कोशिश करे. पायलट ने आगे क्या किया, देखिए इस वीडियो में.