आज बात उस शै कि जिसके आने की बात सुनकर ही दुश्मन कांप उठता है. उसकी आंखें हर तरफ बस दुश्मन को ही ढूंढती रहती हैं. और जैसे ही उसे अपना दुश्मन नजर आता है, बंदूक से निकली गोली उसे ढेर कर देती है. इस शै का नाम है 'स्नाइपर'. आज हम आपको दिखाएंगे कि आखिर क्यों एक स्नाइपर को 'चलती फिरती मौत' कहा जाता है.
vaardat: What is a Sniper and how they work